उज्जैन में पहली बार 150 लोग एक साथ 50 दिन का संन्यास लेंगे। 8 दिसंबर 2014 से 26 जनवरी 2015 तक ये अनूठा आयोजन बड़नगर रोड पर पांच करोड़ से बने अभ्युदयपुरम में होगा। आचार्य मुक्तिसागर महाराज के सान्निध्य में उपध्यान तप शिविर लगेगा, जिसमें मेडिकल-इंजीनियरिंग पढ़ चुके या पढ़ रहे युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक साधु-साध्वी का जीवन जिएंगे। आयोजन में श्वेतांबर जैन समाज के देश-प्रदेश से हजारों लोग उमड़ेंगे। 10 वर्ष के बच्चे से लेकर 70 वर्ष के बुजुर्ग, ऐसे 150 लोग शिविर में घर-परिवार, रिश्तेदार-दोस्तों से दूर मोबाइल, एयर कंडीशनर, कार जैसे संसाधनों और सुविधाओं को छोड़ संन्यास लेकर 50 दिन संत जीवन व्यतीत करेंगे। अभ्युदयपुरम के दिनेश जैन डगवाला, राजेंद्र बांठियां, समाज के संजय जैन खलीवाला ने कहा 10-12 साल पहले खाराकुआं में ऐसा शिविर हुआ था लेकिन इतने लोग नहीं थे। शिविर की तैयारियां शुरू हो गई हैं तथा महिदपुर में चातुर्मास कर रहे मुक्तिसागरजी महाराज 8 नवंबर को उज्जैन जाएंगे। मुक्तिसागरजी ने कहा शिविर का उद्देश्य नई पीढ़ी को धर्म से जोड़ना तो है ही, समाज के हर व्यक्ति को अहसास कराना है कि किसी भी परिस्थितियों में लोग संसाधनों के अभाव में भी प्रभु स्मरण कर सफल जीवन जी सकते हैं।
Leave a Reply