इंदौर. मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह साढ़े दस बजे से मुख्य समारोह आरएपीटीसी महेश गार्ड लाइन मैदान पर आयोजित हुआ। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण किया और इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। मुख्य समारोह के दौरान मंत्री को परेड ने सलामी दी। समारोह के अवसर पर कलेक्टर, डीआईजी व अन्य आला अधिकारी भी उपस्थित थे। समारोह में बड़ी संख्या में मीसाबंदी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आमजन उपस्थित थे। मुख्य समारोह करीब साढ़े ग्यारह बजे तक चला। शाम छह बजे आज राजबाड़ा पर भी प्रदेश स्थापना समारोह का आयोजन होगा। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। इसमें प्रदेश के विविध लोकनृत्य, वाद्ययंत्र का वादन होगा। इसमें भी आम लोगों की उपस्थिति खुली है और किसी को भी रोका नहीं जाएगा।
Leave a Reply