भोपाल। फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने मराठा मंदिर में 20 सालों तक चलने का रिकार्ड बनाया। वहीं पिछले 17 सालों से सोनी टीवी पर क्राइम बेस्ड सीरियल सीआईडी सक्सेसफुल चल रहा है। इस सीरियल के डायरेक्टर प्रोड्यूसर बीपी सिंह सोमवार को भोपाल आए। उनके साथ सीआईडी के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर सतीश, विजय और कोआर्डिनेटर केशव राय भी थे। उन्होंने भोपाल में सीआईडी के एक एपीसोड की शूटिंग के लिए लोकेशंस का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भास्कर डॉट काम से खास बातचीत की…। सीआईडी के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर बीपी सिंह ने बताया कि हम भोपाल में भी जल्द सीआईडी का एपीसोड शूट करने जा रहे हैं। इसके लिए लोकेशंस की रैकी करने आए हैं। हम भोपाल और इंदौर में शूटिंग करेंगे। एसीपी प्रद्युम्न, दया, अभिजीत, तारिका, डॉ. सालुके और फेडरिक्स जैसे सीआईडी के कैरेक्टर लोगों के दिल में बस गए हैं। सीआईडी की टीम मेरी फैमिली है। अब तो सेट पर ऐसा लगता है कि हम घर में कोई फंक्शन की तैयारी कर रहे हैं।
Leave a Reply