डॉक्टर के एसएमएस पर भी मिल सकेंगी दवाइयां
November 06, 2014
campus-live
टेलीमेडिसिन कॉल सेंटर के माध्यम से डॉक्टरों द्वारा मरीजों को एसएमएस पर दिया गया प्रिस्क्रिप्शन मेडिकल स्टोर पर मान्य होगा। इस संबंध में तैयार प्रस्ताव पर एमसीआई में लगभग सहमति बन गई है। आगामी संसद सत्र में इसे कानून में संशोधन के लिए पेश किया जाएगा। इसके तहत नई व्यवस्था लागू होने पर मरीज एमएमएस पर आए प्रिस्क्रिप्शन को दिखाकर मेडिकल स्टोर से दवाएं ले सकेंगे। अभी केवल डॉक्टरों के लेटर हैड पर लिखे प्रिस्क्रिप्शन को ही एमसीआई की मान्यता है। एम्स भोपाल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सूर्या बाली ने बुधवार को मीडिया से चर्चा में बताया कि जो मरीज टेलीमेडिसिन कॉल सेंटर पर फोन करेंगे उन्हें डॉक्टर एसएमएस के माध्यम से दवाएं लिखकर भेज देंगे। एसएमएस पर आए इस प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर भी मरीज को मेडिकल स्टोर से दवाएं मिल सकेंगी। डॉ. बाली ने बताया कि टेलीमेडिसिन को बढ़ावा देने के लिए यह सुविधा शुरू की जा रही है। हालांकि अभी मप्र में अभी टेलीमेडिसिन पर काफी काम होना बाकी है।
Leave a Reply