इंदौर। आईडीसीए द्वारा आयोजित पदम शशि अंडर-15 क्रिकेट स्पर्धा मां कनकेश्वरी क्लब ने जीत ली। जिमखाना मैदान पर खेले गए फाइनल में कनकेश्वरी क्लब ने एनडीपीएस को पहली पारी की 69 रनों की बढ़त के आधार पर हराया। जिमखाना मैदान पर दो दिवसीय फाइनल मैच खेला गया जिसमें एनडीपीएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 61.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 213 रन बनाए। रिषभ चौहान ने 67 एवं कार्तिक सेवानी ने 37 रनों का योगदान दिया । कुणाल मीणा ने 4 तथा राजश्री श्रीवास्तव ने 3 विकेट लिए। जवाब में मां कनकेश्वरी क्लब ने पहली पारी में 87.4 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए और 69 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। आदित्य कौशिक ने 55 रन, विकास वाघमारे ने 54 रन, पंकज शर्मा ने 46 रनों का योगदान दिया। अभिषेक चाणक्य, धर्मेश भटिजा एवं मोनिश दनवानी ने 2-2 विकेट लिए।
Leave a Reply