इंदौर. यशवंत क्लब में बच्चों को संडे ट्रीट अनोखे अंदाज़ में मिली। क्लब मेम्बर्स ने किड्स के लिए यह फनफेयर ऑर्गनाइज़ किया। यहां एरो मॉडल शो, मैजिक शो, पॉटरी, गार्डनिंग, फूड ज़ोन और एडवेंचरस गेम्स हुए। क्लब मेम्बर्स तो इस फेयर में शामिल हुए ही, नॉन मेम्बर्स और उनकी फैमिलीज़ ने भी वायसी कार्निवाल में संडे आउटिंग की। पिलो फाइटिंग और टग ऑफ वॉर जैसी एक्टिविटीज़ के साथ एरो मॉडल शो भी हुआ। खुले आसमान में कलाबाज़ियां करते मिनी चॉपर्स और एयरक्राफ्ट्स ने पूरे मैदान में कलर्ड स्मोक और पेपर क्रैकर्स स्प्रेड किए। बच्चों के साथ पैरेंट्स के लिए भी यह एक्साइटिंग रहा। कार्निवाल में मैजिक शो भी हुआ। टोपी में जादूगर ने फूल डाला। कोई मंतर फूंका और निकला कबूतर। साथ ही ऑन डिमांड म्यूज़िक शो भी हुआ। डीजे ने बच्चों की चॉइस के सॉन्ग्स प्ले किए। बच्चों के साथ आईं मदर्स के लिए शॉपिंग ज़ोन में डिज़ाइनर आउटफिट्स और ज्वेलरी के स्टॉल्स भी थे। सरोज पारीख के चॉकलेट स्टूडियो पर होममेड चॉकलेट्स और कैंडीज़ बच्चों को पसंद आईं।
Leave a Reply