इंदौर. आगरा में 8 और 9 नवंबर को हुए महर्षि पंडित विष्णु दिगम्बर पलुस्कर संगीत सम्मेलन में हुई अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता में शहर की अमीषा झालानी ने पहला मुक़ाम हासिल किया है। अमीषा डेली कॉलेज की स्टूडेंट हैं और पिछले छह सालों से शास्त्रीय संगीत सीख रही हैं। अमीषा का मानना है कि पढ़ाई हो या रियाज़, हर काम टाइम मैनेजमेंट के साथ करेंगे तो सभी एक्टिविटीज़ के लिए वक्त मिलेगा। दादाजी हमेशा कहते हैं कि जितना सुनोगे, उतना सीखोगे। मैं उनके साथ ही पंडित भीमसेन जोशी और कुमार गंधर्व जैसे दिग्गजों का गायन सुनती हूं। मैंने लोगों को कहते सुना था कि ध्रुपद धमार गाना लड़कियों के बस का नहीं, लेकिन मुझे तो इसमें कोई मुश्किल नहीं आई।
Leave a Reply