इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के तहत कुलपति डॉ. डी.पी. सिंह द्वारा भेजे गए मॉडल यूनिवर्सिटी प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। यूनिवर्सिटी को मॉडल यूनिवर्सिटी का नाम तो मिलेगा लेकिन इतनी बड़ी राशि नहीं मिल पाएगी। 25 फीसदी राशि भी मिलने की संभावना नहीं है। दरअसल प्रदेश में कम से कम एक मॉडल यूनिवर्सिटी बनाई जाना है। इसमें डीएवीवी का दावा इसलिए सबसे ज्यादा मजबूत है क्योंकि प्रदेश में सिर्फ उसी के पास ए ग्रेड है। फिलहाल यूनिवर्सिटी का कुल बजट ही 200 करोड़ सालाना है। इसमें भी वह घाटे का बजट पेश करती है। प्रबंधन का कहना है कि 245 करोड़ रुपए मिलने से यूनिवर्सिटी देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी में तो शामिल हो ही जाएगी, साथ ही दुनिया की टॉप 200 यूनिवर्सिटी में शामिल होने का उसका दावा भी मजबूत होगा। फिलहाल शासन ने संकेत दिए हैं कि वह 20 से 25 करोड़ रुपए की राशि प्रस्ताव मंजूर होने के साथ ही देने की कोशिश करेगा।
Leave a Reply