उज्जैन । खाते में गैस सब्सिडी जमा योजना शुरू होते ही उज्जैन में रसोई गैस उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर 40 रुपए ज्यादा देने होंगे। इसमें प्रदेश में लगने वाले वैट इंट्री टैक्स के 37.41 रुपए शामिल हैं। 1 जनवरी 2015 से योजना उज्जैन में शुरू होने की संभावना है। इसके शुरू होने के बाद शहर में उपभोक्ता को गैस एजेंसियों से अभी जो 457 रुपए का सब्सिडी गैस सिलेंडर मिल रहा है, वह 497 रुपए में पड़ेगा। ऐसा गैस सिलेंडर की राशि नकद देने की वजह से होगा। टैक्स के 37.41 रुपए सिलेंडरों के वर्तमान भावों के मुताबिक है। योजना के दौरान सिलेंडर की कीमत बढ़ी या घटी तो इसमें अंतर आएगा। योजना में उपभोक्ताा को पहले सिलेंडर की पूरी कीमत देना होगी। डिलेवरी के बाद सब्सिडी राशि खाते में जमा होगी। लेकिन मप्र में वैट और इंट्री टैक्स की 7 प्रतिशत राशि काटने के बाद सरकार गैस सब्सिडी राशि खाते में डालेगी।
Leave a Reply