इंदौर। होशंगाबाद में संपन्न 60वीं राज्य शालेय किक बॉक्सिंग स्पर्धा में इंदौर संभाग ने शानदार प्रदर्शन किया। इंदौर के खिलाड़ियों ने स्पर्धा में 16 पदक हासिल किए। इसमें 5 स्वर्ण, 5 रजत और 6 कांस्य पदक जीते। बालक वर्ग में रितिक तिवारी, सिद्धांत यादव, पंकज सोलंकी, ने और बालिका वर्ग में चेतना पंवार, शिवानी पंवार ने स्वर्ण पदक जीता। बालक वर्ग मं अमन सिंह खस, कपिल शर्मा, मोहनीष ठाकुर और बालिका वर्ग में शैली राठौर, कृष्णा डिंडा ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। स्पर्धा में ब्रदर्स क्लब के खिलाड़ियों ने अपने-अपने वजन वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया। बालकों में लवेश सेठी, आदित्य तिवारी, हार्दिक उपाध्याय, शुभम ठाकुर, अजय सोलंकी और बालिका वर्ग में साक्षी चौहान ने कांस्य पदक जीता।
Leave a Reply