अर्पणा ने जीता सीनियर कुश्ती में रजत
November 18, 2014
campus-live
इंदौर। मप्र की अर्पणा विश्नोई ने गोंडा (यूपी) में आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। इंदौर की अर्पणा ने 48 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती में यह पदक हासिल किया। साई सेंटर इंदौर में एनआईएस कोच वेदप्रकाश से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही अर्पणा फाइनल में कॉमनवेल्थ चैंपियन हरियाणा की निर्मला देवी से 1 मिनट 54 सेकंड के संघर्ष में पराजित हुई और रजत पदक से संतोष करना पड़ा। बिहार की पूजा और हरियाणा की रितु फोगट को कांस्य पदक मिला। अर्पणा को पहले मुकाबले में बाई मिला जबकि दूसरे दौर में उन्होंने जम्मू-कश्मीर की एकता रानी को बाई फॉल कर कुश्ती जीती। क्वार्टर फाइनल में अर्पणा ने केरल की सुमैया राज को अंकों के आधार पर हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में अर्पणा का मुकाबला बिहार की पूजा से था जिसमें उन्हें वाकओवर मिला और अर्पणा फाइनल में पहुंचीं।
Leave a Reply