भोपाल. हॉलीवुड एक्ट्रेस अक्सर रेड कारपेट पर शीथ और शियर ड्रेसेस में नजर आती हैं। अपने अक्ट्रैक्टिव लुक और कलर कॉम्बिनेशन के कारण इन ड्रेसेस की डिमांड फैशन वर्ल्ड में डिमांड है। इस स्टाइल को अब सिटी गर्ल्स भी फॉलो कर रही हैं। गर्ल्स की डिमांड पर सिटी के स्टोर्स और आउटलेट्स में वनपीस शीथ, शिफ्ट, स्केटर और कॉकटेल ड्रेसेस अवेलेबल करा रहे हैं। वहीं, गर्ल्स भी अपनी पसंद के मुताबिक वनपीस ड्रेसेस डिजाइन करा रही हैं। इनमें क्रोशिया नेट, लाइक्रा और शियर फैब्रिक की मांग सबसे ज्यादा है। वहीं, हेल्दी गर्ल्स को ये ड्रेसेस परफेक्ट लुक देती हैं। नाइट पार्टीज के लिए रॉयल ब्लू, वेज कलर, ब्लैक, ऑफ वाइट और ग्रीन कलर पसंद किए जा रहे हैं। वहीं, डे पार्टीज के लिए पर्पल, ग्रे, मजेंटा और ब्लैक कलर एलीट लुक देता है। वनपीस ड्रेसेस में क्रोशिया नेट, शियर, लेसी और लाइक्रा फैब्रिक पर ज्यादा वर्क हो रहा है। वहीं, जॉरजेट मटेरियल में भी इन ड्रेसेस को डिजाइन किया जा रहा है। फैशन डिजाइन का कहना है कि नाइट पार्टीज के लिए बॉडी फिट ड्रेसेस का चलन शहर में देखा जा रहा है। खासकर बॉडी फिट शीथ ड्रेसेस हर एज ग्रुप के लिए डिजाइन की जा रही हैं। ये ड्रेसेस न सिर्फ यंग लुक देती हैं बल्कि कई तरह के अवसरों पर पहनी जा सकती हैं। दिन में होने वाली पार्टीज के लिए शियर और स्केटर ड्रेसेस डिमांड में हैं। गर्ल्स अब लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं। खासतौर पर पार्टीज के लिए कॉकटेल ड्रेसेस का फैशन देखा जाने लगा है। यंगस्टर्स खासकर कॉलेज गोइंग गर्ल्स इन ड्रेसेस को पसंद कर रही हैं। लॉन्ग गाउन के अलावा नी लैंथ और अब अबाउट द नी लैंथ पैटर्न का कॉन्सेप्ट भी काफी पॉपुलर हो चला है।
Leave a Reply