इंदौर. दिसंबर के तीसरे सप्ताह से जवाहर मार्ग को नो पार्किंग जोन बनाया जाएगा। इसे लेकर प्रशासन के साथ पुलिस, सामाजिक संस्थाएं, रहवासी व व्यापारी संघ साथ मिलकर मंगलवार से सर्वे शुरू करेंगे। इसमें आम लोगों की राय भी शामिल की जाएगी। यह फैसला सोमवार को प्रशासन, पुलिस, निगम, आईडीए और एआईसीटीएसएल के साथ वर्ल्ड बिजनेस काउंसिल फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (डब्ल्यूबीसीएसडी) के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में लिया गया। एआईसीटीएसएल के सीईओ संदीप सोनी ने बताया सर्वे में देखा जाएगा कि जवाहर मार्ग को नो पार्किंग जोन बनाने पर पार्किंग की व्यवस्था कहां की जाएगी। वहां तक वाहनों को पहुंचने में कोई दिक्कत तो नहीं होगी। लोगों से भी राय ली जाएगी। इस प्रयोग के बारे में क्षेत्रीय लोगों की क्या राय है। सोनी ने बताया संस्था डब्ल्यूबीसीएसडी ने विश्व के पांच शहरों में बेहतर शहरी यातायात के लिए सर्वे का फैसला लिया है, जिसमें इंदौर भी शामिल है। संस्था के साथ जुलाई में एक बैठक हो चुकी है, जिसमें संस्था ने कुछ जानकारी मांगी थी और सर्वे शुरू किया था। संस्था पदाधिकारियों ने कहा- फरवरी में एक और बैठक होगी तब तक उनका सर्वे पूरा हो चुका होगा। इसके आधार पर वे रिपोर्ट तैयार कर ट्रैफिक समस्याओं को दूर करने के लिए अपने सुझाव देंगे।
Leave a Reply