इंदौर. शहर में मैंगोस्टीन रेस्टोरेंट पर चल रही फैशन एक्ज़ीबिशन में साम्या खान ने ट्रेडिशनल, इंडो वेस्टर्न और कॉकटेल ड्रेसेस का कलेक्शन प्रेज़ेंट किया है। अपेरल्स में लेटेस्ट ट्रेंड्स के मुताबिक स्ट्रेट सलवार सूट, लहंगे विद बंदगला जैकेट और डिज़ाइनर साड़ियां भी शामिल हैं। वेडिंग सीज़न को ध्यान में रख्ते हुए उन्होंने वेडिंग ड्रेसेस भी एक्ज़ीबिट की हैं। इन साम्या ने बताया कि विज़िटर्स शॉपिंग तो कर ही रहे हैं, लेकिन कई शॉपर्स ऐसे भी हैं जो अपनी चॉइस के मुताबिक आउटफिट्स डिज़ाइन करा रहे हैं। साम्या ने बताया कि इन दिनों स्ट्रेट फिट सूट इन हैं। यंग गर्ल्स मिनिमल डिज़ाइंस पसंद कर रही हैं इसलिए कलर पैलेट ब्राइट रखी है और वर्क मिनिमल है।
Leave a Reply