इंदौर. कई बॉलीवुड फिल्मों में सुपरहिट नम्बर्स गा चुके सिंगर सुखविंदर सिंह रात शहर आए। वे खासतौर पर महांकाल दर्शन के लिए आए हैं। दोपहर 2 बजे वे शहर के मीडिया से रूबरू होंगे। बुधवार रात होटल रेडीसन ब्लू में उन्होंने बताया कि अजय देवगन मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। वे अपने परिवार के साथ कई बार महांकाल आ चुके हैं। उन्होंने ही मुझसे महांकाल का ज्रिक्र किया था। फिल्म दिल से के गीत छइयां-छइयां के लिए फिल्मफेयर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर और स्लमडॉग मिलिनेयर के लिए एकेडमी अवॉर्ड जीत चुके सुखविंदर ने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म हैप्पी न्यू इयर, हैदर और किल दिल में भी गाने गाए हैं। अक्टूबर में हरिप्रसाद चौरसिया के साथ लखनऊ में उनका कन्सर्ट ट्विटर पर टॉकिंग पॉइंट रहा।
Leave a Reply