आज जारी होगा बीपीएड का रिजल्ट
November 22, 2014
campus-live
इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की लापरवाही के चलते रुके हुए बीपीएड का रिजल्ट आखिर तैयार हो गया है। इसे शाम तक घोषित भी कर दिया जाएगा। बताते हैं कि कुलपति के हस्तक्षेप के बाद यह निर्णय लिया गया है कि रिजल्ट शाम तक घोषित कर दिया जाएगा। छात्रों ने रिजल्ट घोषित करने को लेकर दो दिन तक हंगामा किया था। दरअसल दो कॉलेजों के पास संबद्धता नहीं होने की बात कहकर रिजल्ट रोका गया था। ऐसी स्थिति के चलते सौ से ज्यादा विद्यार्थियों का एमपीएड में एडमिशन संकट में पड़ गया था। परीक्षा के पांच माह बाद भी प्रबंधन ने रिजल्ट घोषित नहीं किया था। प्रबंधन का कहना है कि कॉलेजों के पास संबद्धता नहीं है। जबकि छात्रों ने प्रबंधन को संबद्धता का पत्र भी दिखा दिया है। इतना ही नहीं एक छात्र ने गोपनीय रिजल्ट के लिए आवेदन किया लेकिन यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने उससे भी इंकार कर दिया। दरअसल उक्त छात्र ने गुजरात के एक कॉलेज में एमपीएड में एडमिशन लेकर फीस भी जमा कर दी है। दो दिन में छात्र को वहां बीपीएड की अंकसूची जमा करवाना है। लेकिन रिजल्ट नहीं आने से इन छात्रों का एडमिशन ही निरस्त हो सकता है।
Leave a Reply