मप्र रणजी टीम घोषित
November 22, 2014
campus-live
इंदौर. इंदौर के अंकित दाणे और आवेश खान मप्र रणजी टीम के नए चेहरे होंगे। रीवा के योगेश रावत और संजय मिश्रा भी पहली बार मप्र टीम में चुने गए हैं। विजय हजारे वनडेयर टूर्नामेंट में मप्र की करारी हार के बाद चयनकर्ताओं ने अर्से बाद मप्र टीम में बड़ा बदलाव किया है। अनुभवी क्रिकेटर देवेंद्र बुंदेला पर चयनकर्ताओं ने फिर भरोसा जताते हुए उन्हें 2014-15 के सत्र के लिए मध्यप्रदेश रणजी टीम की कप्तानी सौंपी है। पहले दो मैचों के लिए घोषित सोलह सदस्यीय टीम में मोहनीश मिश्रा को उपकप्तान बनाया गया है। एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने पहले दो मैचों के लिए टीम की घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में पहले टेस्ट के लिए बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल नमन ओझा को इसमें जगह नहीं मिली है। आनंद राजन और उदित बिरला बाहर हो गए हैं।
Leave a Reply