उज्जैन। जो लोग शिवजी के भक्त हैं, उनके लिए यहां बिल्व पत्र से जुड़े कुछ उपाय बताए जा रहे हैं। इनसे शिवजी जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि बिल्व पत्र शिवजी को अत्यंत प्रिय हैं। शिवपुराण के अनुसार जो भी भक्त पूरी श्रद्धा के साथ शिवलिंग पर बिल्व पत्र अर्पित करता है, उसके जीवन से पैसों की कमी दूर हो जाती है और सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। जानिए बिल्व पत्र से जुड़ी खास बातें और उपाय…
बिल्व पत्र के बिना शिव-पूजा नहीं होती है पूर्ण
शास्त्रों में शिवजी के लिए कई प्रकार की पूजन विधियां बताई गई हैं। इन विधियों में कुछ कठिन भी हैं और कुछ बहुत सरल भी हैं। यदि कोई व्यक्ति नियमित रूप से शिवलिंग पर जल अर्पित करता है तो इस सरल उपाय से भी शिव कृपा प्राप्त हो जाती है। शिवजी को प्रसन्न करने के लिए एक और सबसे सरल उपाय बताया गया है शिवलिंग पर बिल्व पत्र अर्पित करना। शिवजी के पूजन में बिल्व पत्र का विशेष महत्व है। बिल्व पत्र अर्पित किए बिना महादेव की पूजा पूर्ण नहीं हो सकती है। मान्यता है कि सिर्फ बिल्व पत्र चढ़ाने से भी व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं और पैसों की तंगी दूर होती है।
Leave a Reply