उज्जैन. बैंकसंबंधी कोई भी काम हो तो ग्राहक मंगलवार को ही कर लें क्योंकि बुधवार 3 दिसंबर को बैंकों में एक दिन की हड़ताल की जा रही है। इस कारण शहर की 23 राष्ट्रीकृत बैंक बंद रहेगी। हालांकि ग्राहक सुविधा के लिए नगदी निकालने के लिए शहर में एटीएम चालू रहेंगे। हड़ताल के कारण बैंकों की 62 ब्रांचों से जुड़े 800 अधिकारी-कर्मचारी यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर वेतन समझौते की मांग को लेकर काम बंद कर प्रदर्शन करेंगे। इस कारण ग्राहक बैंकों में लेनदेन सहित कोई भी बैंकिंग काम नहीं कर पाएंगे। 12 नवंबर को बैंककर्मियों ने हड़ताल कर मांगंे नहीं माने जाने पर देशभर में जोन वाइज हड़ताल की चेतावनी दी थी। 3 दिसंबर को नार्थ जोन के अंतर्गत मप्र सहित उज्जैन में हड़ताल रहेगी। इलाहाबाद,आंध्र, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा, सेंट्रल, कार्पोरेशन, देना, इंडियन, इंडियन ओवरसीज, कर्नाटक, ओरियंटल, पंजाब एंड सिंध, पंजाब नेशनल, पटियाला, बीकानेर-जयपुर, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, सिंडीकेट, यूको, यूनियन, यूनाइटेड, विजया, कलप्राइवेट बैंक चालू: एचडीएफसी,आईसीआईसीआई, आईडीबीआई, एक्सिस, यस बैंक आदि।
Leave a Reply