भोपाल। सरकारी बैंकों में आज चेक जमा कराने और पैसा निकालने के काम अटक गए हैं। क्योंकि आठवां वेतन समझौता न लागू होने से नाराज शहर के सारे बैंक कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर है। बैंक कर्मचारी संगठनों का आरोप है कि इंडियन बैंकर्स एसोसिएशन आईबीए और बैंक यूनियन के बीच समझौता 1 नवंबर 2012 को ही लागू हो गया था। लेकिन, दो साल बीत जाने के बाद भी इसे लागू नहीं किया गया। मजबूरी में कर्मचारियों को हड़ताल पर जाना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि आठवें वेतन समझौते को लागू करने की मांग को लेकर बैंक कर्मचारी वर्ष 2014 में तीसरी बार और कुल चौंथी बार हड़ताल पर जा रहे हैं।
Leave a Reply