बच्चों की मदद के लिए अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपनी पर्सनल वार्डरोब से चुनकर कुछ ड्रेसेज़ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर डाले हैं बॉलीवुड की फैशनिएस्ता सोनम कपूर ने एक नेक काज के लिए अपनी वार्डरोब खोल दी है। उन्होंने अपनी सहेली फैशन डिजाइनर पर्निया कुरैशी की मदद से कुछ ड्रेसेज़ को ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया है। पर्निया की वेबसाइट पर ही यह कलेक्शन सीक्रेट सांता नाम से मौजूद है। इन कपड़ो की बिक्री से होने वाली कमाई स्माइल फाउंडेशन को जाएगी, जो देश के 25 राज्यों में गरीब और ज़रूरतमंद बच्चों की मदद के लिए काम करती है। इस कलेक्शन में हाई स्ट्रीट ब्रांड्स के अलावा भारतीय डिजाइनर्स के ड्रेसेज़ भी मौजूद हैं। इंटरनेशनल फैशन लेबल में रॉबर्टो कावेली, मार्क कैन, मार्क बाय मार्क जैकब्स, हैलसन हेरीटेज, डिज़्नी के अलावा अनीता डोंगरे, पर्निया कुरैशी, निष्का लुल्ला, अस्तु, मसाबा गुप्ता आदि के डिजाइनर परिधान मौजूद हैं। सोनम ने इस बारे में बताया, ‘मुझे ये आउटफिट्स बहुत पसंद हैं। पर्निया के साथ मैंने अपनी वार्डरोब से इन्हें चुना है। इन ड्रेसेज़ को मैंने एक बार से ज्यादा नहीं पहना है। अब ये चैरिटी में काम रहे हैं, इसकी मुझे खुशी है।’
Leave a Reply