इंदौर. चमचमाती रोशनी से जगमगाते स्टेज पर बालीवुड के सितारों की चमक के सामने अपनी ब्यूटी और ब्रेन का जलवा दिखाकर मिस इंडिया का ताज जीतना लाखों युवतियों का सपना है। मॉडलिंग और फिल्मों की दुनिया की राह दिखाने वाली फेमिना मिस इंडिया कांटेस्ट का काउंट डाउन शुरू हो गया है। इंदौर में फेमिना मिस इंडिया का ऑडिशन 14 जनवरी को होगा। रेडिसन ब्ल्यू होटल में होने वाले इस ऑडिशन में किसी भी शहर की युवतियां भाग ले सकती हैं। इन्दौर के बाद रीजनल राउंड पूणे में होगा और फिर फाइनल राउंड में विजेता के सिर पर मिस इंडिया का क्राउन पहनाया जाएगा। 2014 के मिस इंडिया फाइनल में टॉप 5 में जगह बनाकर मिस फैशन आइकान का टाइटल जीतने वाली इंदौर की सिमरन खंडेलवाल बताती हैं कि एमपी की कई लड़कियां इस कांटेस्ट के बारे में उनसे फेसबुक पर गाइडेंस ले रही हैं, पर हैरानी की बात यह है कि उनमें से ज्यादातर को तो यह भी पता नहीं है कि इस कांटेस्ट में भाग लेने के लिए कैसे और कहां एप्लाय किया जाता है। यदि आपकी उम्र 18 से 25 के बीच है। हाइट कम से कम 5.6 फीट है। आप सिंगल हैं और भारत की निवासी हैं या आपके पास भारत का पासपोर्ट है तो आप अपने सपनों की उड़ान को भरने के लिए तैयार हो जाइए। फेमिना मिस इंडिया 2015 के लिए ऑन-लाइन और ऑफ-लाइन दोनों तरह से एप्लाय किया जा सकता है। फॉर्म के साथ एपलीकेंट को अपने तीन अलग-अलग साइज़ के पासपोर्ट, मिड साइज़ और फुल लेंथ के फोटोग्राफ्स अटैच करने होंगे। इसके अलावा अपनी हाइट, वेट और वाइटल स्टेटस्टिक्स की जानकारी भी देनी होगी। मिस इंडिया 2015 के इन्दौर ऑडिशन के लिए यहां http://beautypageants.indiatimes.com/missindia2015.cms क्लिक कर ऑन-लाइन एप्लाय किया जा सकता है। कांटेस्ट के बारे में और अधिक जानकारी यहां http://beautypageants.indiatimes.com/photo/45280788.cms देखी जा सकती है। फेमिना मिस इंडिया के ऑडिशन इंदौर के अलावा अहमदाबाद, नागपुर, गोवा, देहरादून, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी और भुवनेश्वर जैसी टू टियर सिटीज में भी होंगे।
Leave a Reply