आधार नंबर रसोई गैस या बैंक अकाउंट से लिंक नहीं कराया है, तो जल्दी करें। वरना गैस की सब्सिडी से वंचित रह सकते हैं। 1 जनवरी से डीबीटीएल (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर फॉर एलपीजी) स्कीम शुरू होगी। उपभोक्ता को रसोई गैस सिलेंडर के पूरे दाम चुकाने होंगे और उस पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी। जिन उपभोक्ता के आधार नंबर पहले से लिंक हैं, उन्हें दोबारा यह प्रक्रिया नहीं करना पड़ेगी। शहर में तीनों गैस कंपनियों के डेढ़ लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं। इनमें से 1.25 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना बाकी हैं। ऐसे में अपना आधार नंबर जल्द लिंक करा लें। आईओसीएल के डिप्टी मैनेजर अतुल मोटघरे ने बताया गैस एजेंसियों पर फॉर्म मिल रहे हैं। इन्हें भरकर उपभोक्ता अपना कनेक्शन आधार और बैंक अकाउंट से लिंक करा सकते हैं। इससे उनके अकाउंट में गैस सब्सिडी आना शुरू हो जाएगी।
Leave a Reply