पीएससी परीक्षा में बड़े बदलाव को लेकर बैठक शुरू, 3 लाख प्रश्न तैयार करेगा पीएससी
December 08, 2014
campus-live
इंदौर. एमपी पीएससी(मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग) ने अपनी परीक्षाओं में बड़े बदलाव पर मुहर लगाने के लिए बैठक शुरू कर दी है। नई व्यवस्था के तहत परीक्षा में कई बदलाव होंगे। पीएससी तीन लाख प्रश्नों की एक बैंक तैयार करेगा। उसी में से वह परीक्षा में प्रश्न पूछेगा। गाइड से प्रश्न नहीं आएंगे। इससे पारदर्शिता तो होगी ही। साथ ही यह गाइड से प्रश्न पूछने पर लगने वाले आरोप भी खत्म हो जाएंगे। दरअसल इसी साल 27 जुलाई को आयोजित हुई इस परीक्षा पर परचा खत्म होने के बाद से ही सवाल उठना शुरू हो गए थे। पहले आरोप लगे कि 35 फीसदी प्रश्न एक ही गाइड से पूछे गए। यह नियमों के अनुसार गलत है। फिर अभ्यर्थियों ने 20 प्रश्न गलत पूछे जाने की शिकायत की। जब आपत्तियों के आधार पर पीएससी प्रबंधन ने मॉडल आंसर शीट जारी कि तो पता चला कि 16 प्रश्न पूरी तरह गलत थे। प्रबंधन ने इन प्रश्नों के बदले में 32 बोनस अंक देने का निर्णय लिया था। इसी से नाराज अभ्यर्थियों ने परीक्षा निरस्त करने की मांग उठा दी थी। हालांकि बाद में 16 प्रश्न हटाकर रिजल्ट घोषित कर दिया गया।
Leave a Reply