सीए एक्जाम, बुक ले जा सकेंगे स्टूडेंट्स
December 09, 2014
campus-live
भोपाल. जल्द ही सीए एक्जाम में स्टूडेंट्स एक्ट्स की बुक्स ले जा सकेंगे। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) सेशन 2015-16 से कोर्स और एक्जाम पैटर्न में बड़े बदलाव कर सकती है। यह बात सोमवार को समन्वय भवन में नेशनल सीए कॉन्क्लेव में आईसीएआई के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट सीए मनोज फडनीस ने कही। उन्होंने कहा कि सीए एक्जाम अब ओपन टेक्स्ट बुक कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा। नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन आईसीएआई स्टूडेंट काउंसिल की ओर से किया गया था। इससे पहले इंदौर ब्रांच में कोर्स शुरू किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश के सारे पऱ्ेफेशनल कोर्सेस में सीए की फीस सबसे कम है। इसमें 4 साल की अधिकतम फीस 50 हजार रुपए है। हम ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को सीए करने के लिए पऱ्मोट करते हैं। कॉन्क्लेव के तीसरे सेशन में स्वप्निल पटनी ने इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े विषय क्लाउड कम्प्यूटिंग और कॉरपोरेट गवर्नेंस पर बात रखी। इसमें आखिरी टेक्निकल सेशन में डॉ. गिरीश आहूजा ने इनकम टैक्स के विषय टीडीएस के बारे में बताया। टेक्निकल सेशन में स्टूडेंट्स ने पेपर भी प्रेजेंट किए।
Leave a Reply