आखिरकार जीत ही गया उत्तरप्रदेश
December 18, 2014
campus-live
इंदौर. होलकर स्टेडियम में पिछले तीन दिनों तक चले रोचक रणजी मुकाबले का ज्वार चौथे दिन बुधवार को लंच से पहले ही उत्तरप्रदेश की जीत के साथ थम गया। अंतिम दिन उत्तरप्रदेश को जीत के लिए 98 रनों की जरूरत थी। परविंदर सिंह (41) और अमित मिश्रा (26) ने 42 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा किया। फिर कप्तान पीयूष चावला (24*) और एकलव्य द्विवेदी (16*) नाबाद पारी खेल टीम को जिताकर ही पैवेलियन लौटे। उत्तरप्रदेश ने यह मैच 4 विकेट से जीतकर पूरे छह अंक हासिल किए। मेजबान मध्यप्रदेश को कोई अंक नहीं मिला। इस जीत से यूपी टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा। म.प्र. टीम ने अपने होम ग्राउंड पर खराब नहीं तो बहुत अच्छा प्रदर्शन भी नहीं किया। ग्रुप-ए में म.प्र. की अगली टक्कर तमिलनाडु से होगी। यह मुकाबला 21 से 24 दिसंबर तक चेन्नई में खेला जाएगा।
Leave a Reply