इंदौर. आईआईटी, इंदौर के स्टूडेंट गौरव अग्रवाल को गूगल ने 1 करोड़, 80 लाख का पैकेज दिया है। मध्य प्रदेश में इतना बड़ा पैकेज पाने वाले गौरव पहले छात्र हैं। उन्हें मई 2015 में आईआईटी की पढ़ाई पूरी होने के बाद ज्वाइन करना है। गौरव भिलाई के रहने वाले हैं। वह अभी आईआईटी, इंदौर में फोर्थ ईयर के छात्र हैं। गूगल कंपनी का कैंपस सिलेक्शन आने पर गौरव ने ऑनलाइन टेस्ट दिया था। टेस्ट में शॉर्ट लिस्ट होने के बाद गुडगांव में उनका इंटरव्यू हुआ। दो दिन पहले नौकरी का ऑफर लेटर मिला। आईआईटी, इंदौर से 85 फ़ीसदी छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है, लेकिन 15 लाख रुपए महीने का पैकेज पाने वाला गौरव एकमात्र छात्र हैं। गौरव का परिवार भिलाई के कैंप वन में रहता है। पिता सत्यपाल अग्रवाल मेडिकल स्टोर के साथ मिडल स्कूल चलाते हैं। दो बड़े भाई भी इंजीनियर हैं और बेंगलुरु में नौकरी करते हैं।
Leave a Reply