नई दिल्ली. सिम कार्ड लेने के बाद उसके एक्टिवेट होने के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना होगा। सरकार ने इसके लिए आधार संख्या के जरिए ऑनलाइन वेरिफिकेशन की अधिसूचना जारी कर दी है। दूरसंचार विभाग अभी इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भोपाल (रिलायंस), लखनऊ, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू में चुनिंदा ऑपरेटरों के साथ लागू करेगा। बाद में इसका विस्तार देश के सभी ऑपरेटरों तक किया जाएगा। इस सुविधा के तहत सिम कार्ड लेने के बाद आधार कार्ड के विवरण के जरिए ऑपरेटर अपने केवाईसी की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कर सकता है। इसके बाद कुछ ही मिनटों के अंदर मोबाइल नंबर एक्टिवेट हो जाएगा।
Leave a Reply