आज शाम तक आएगा कैट का रिजल्ट
December 22, 2014
campus-live
इंदौर. तय समय-सीमा बीतने के बाद भी कैट का रिजल्ट घोषित नहीं के बाद अब तैयारी है कि सोमवार को शाम तक हर हाल में रिजल्ट घोषित हो जाएगा। यह पहली बार है जब कैट का रिजल्ट देरी से घोषित हो रहा है। देशभर के आईआईएम में एडमिशन के लिए होने वाली कैट की जिम्मेदारी इस बार आईआईएम इंदौर को सौंपी गई थी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन से लेकर रिजल्ट घोषित करने तक का जिम्मा प्रबंधन के पास ही था। परीक्षा के बाद कहा गया था कि हर हाल में दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
समन्वयक रोहित कपूर का कहना है कि रिजल्ट लगभग तैयार है। इस सप्ताह घोषित कर दिया जाएगा। दरअसल रिजल्ट तैयार है लेकिन उसे एक बार दोबारा चैक किया जा रहा है कि कहीं कोई तकनीकी गड़बड़ तो नहीं है। ताकि एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद किसी तरह के सवाल न उठे। फिलहाल शाम पांच बजे तक रिजल्ट घोषित होने की संभावना है।
Leave a Reply