इंदौर. कामयाब होने के लिए मेहनत के अलावा खुश रहना भी ज़रूरी है। खुश और एकाग्र होकर खूब मेहनत करें। सक्सेस जरूर मिलेगी। विश्वनाथन आनंद शनिवार को शहर आए और एक स्कूल के कार्यक्रम में ये बात कही। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ शतरंज खेली, स्टूडेंट्स को संबोधित किया और सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने कहा कि अपने काम को करने का एक अलग तरीका अपनाओ। यही तुम्हें दूसरों से अलग करेगा। जिस काम को करो पूरी तरह से खुश होकर दिल से करो ताकि काम, काम नहीं खेल लगे। मैं अपने काम को खुशी से करता हूं। इन सब से काम बोझ नहीं महसूस होता है। इसी से काम को बेहतर ढंग से करने में दिल-दिमाग लगेगा। मैं मानता हूं कि स्टूडेंट्स पर पढ़ाई का प्रेशर नहीं डाला जाना चाहिए। अगर उनका मन पढ़ाई में नहीं है तो कोई बात नहीं। वे जिस फील्ड में जाना चाहते हैं, उन्हें जाने दें। जिस काम को करने में उन्हें आनंद आएगा, उसी काम को वे अच्छे से करेंगे। पैरेंट्स उन पर प्रेशर डालना छोड़ दें। गेम्स के जरिए जीवन की बेहतर बातें सीखी जा सकती हैं। इसके जरिए सीखी बातें जीवनभर याद रहेंगी।
Leave a Reply