रणजी से वापसी करेंगे इरफान
December 22, 2014
campus-live
इंदौर. लगभग 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑल राउंडर इरफान पठान अपनी वापसी को लेकर आशान्वित हैं। उन्होंने कहा है कि मैं जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करूंगा। भारत के लिए 29 टेस्ट और 120 वनडे खेल चुके इरफान पठान यहां अनुसूइया स्कूल में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा मैं 28 दिसंबर से ग्वालियर में मप्र के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच से वापसी कर सकता हूं। इससे पहले मेरा फिटनेस टेस्ट होगा। यदि इस मैच में नहीं खेल पाया तो उसके अगले मैच में खेलूंगा। इरफान आईपीएल के बाद चोट की वजह से घरेलू मैचों में नहीं खेल पाए हैं।
Leave a Reply