संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों का पीएफ क्लेम सेटलमेंट अब मात्र तीन दिन में संभव होगा। सेंट्रल क्लियरेंस फैसिलिटी स्थापित होने के बाद अब पीएफ खाताधारक पीएफ निकासी और स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अब पीएफ कोड का आवेदन करने के लिए दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। अब तक आवेदन की प्रक्रिया में जहां एक महीना लगता था, अब तीन दिन में ही पीएफ कोड जारी हो जाएगा। अभी तक पीएफ कोड लेने के लिए निर्धारित आवेदन भरकर व्यक्ति को उपस्थित होना पड़ता था। ऐसे में पीएफ कोड संख्या लेने में लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था। कई बार कार्यालय के कर्मचारी पीएएफ कोड आवेदन को टाल देते। इंस्पेक्टर द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाने पर कोड जारी होता। प्रक्रिया महीनेभर तक चलती, फिर पीएफ कोड मिल पाता।
Leave a Reply