इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने सेंट्रल जोन लेवल की यूथ फेस्टिवल प्रतियोगिता में कमाल कर दिया है। डीएवीवी सेंट्रल जोन में पहली बार ओवर ऑल चैम्पियन रहा। डीएवीवी को उड़ीसा में आयोजित इस स्पर्धा में 16 मेडल प्राप्त हुए। यह अपने आप में रिकॉर्ड है। खास बात यह है कि ज्यादातर विधाओं में डीएवीवी को कोई न कोई मेडल जरूर मिला। ऐसे में डीएवीवी का दावा अब नेशनल यूथ फेस्टिव के लिए औैर मजबूत हो गया है। वैसे भी इस बार नेशनल यूथ फेस्टिवल इंदौर में ही होंगे। इसकी तैयारी भी चल रही है। यह प्रतिस्पर्धा उसी का पार्ट थी। इसमें भी मध्य भारत के चयनित प्रतिभागी पहुंचे थे। छात्र कल्याण संकाय के डीन डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि डांस, गीत-संगीत, वादन, वायलीन जैसी हर स्पर्धा में इंदौर छा गया। टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह बेहद महत्वपूर्ण है। अब हम नेशनल के लिए जी-तोड़ मेहनत करेंगे। प्रतियोगियों को उत्साह वर्धन खुद कुलपति करेंगे। टीम शाम तक लौट आएगी।
Leave a Reply