इंदौर. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इंदौर नगर निगम चुनाव की घोषणा किए जाने के साथ ही मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे से नामांकन फार्म भरने शुरू हो गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त कर दिए। कलेक्टोरेट में वार्ड के हिसाब से नामांकन फार्म लिए जाने की व्यवस्था की गई है। दोपहर तीन बजे तक नामांकन फार्म लिए जाएंगे। महापौर पद के लिए- कलेक्टर न्यायालय कक्ष में, पार्षदों के लिए यहां लिए जाएंगे नामांकन वार्ड 1 से 11 के लिए – कलेक्टोरेट में कक्ष जी-6 में, वार्ड 12 से 22 के लिए- कक्ष क्रमांक 104, वार्ड 23 से 33 के लिए- कक्ष क्रमांक 204, वार्ड 34 से 44 के लिए- कक्ष क्रमांक जी-7, वार्ड 45 से 55 के लिए- कक्ष क्रमांक 109, वार्ड 56 से 65 तक के लिए- कक्ष क्रमांक जी-3, वार्ड 66 से 75 तक के लिए- कक्ष क्रमांक 204, वार्ड 76 से 85 तक के लिए- कक्ष क्रमांक जी-7
Leave a Reply