भोपाल. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने एक ऐसा एप बनाया है, जिससे ट्रेन सहित एयरलाइंस के टिकट तक बुक हो सकेंगे। इस पर विश्वप्रसिद्ध ताजमहल को देखने वालों के लिए भी बुकिंग का ऑप्शन दिया गया है। आईआरसीटीसी कनेक्ट नामक इस एप को मोबाइल के एंड्राइड प्लेटफॉर्म के लिए जारी किया गया है। आईआरसीटीसी ने इस एप को करीब एक पखवाड़े के ट्रायल के बाद ऑफिशियली जारी किया है। इसके जरिए यूजर्स रेल और एयरलाइंस के लिए हर श्रेणी का रिजर्व टिकट बुक कर सकेंगे। वे किराए की राशि का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि से कर सकेंगे। इसके अलावा एप के माध्यम से टूरिस्ट व धार्मिक स्थानों के लिए जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी भी मिलेगी। यात्री, रेलवे स्टेशनों के रिटायरिंग रूम, होटल आदि की बुकिंग कर पाएंगे। यात्रियों को बुकिंग की सुविधाएं इस एप पर भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट की तरह ही दी गई हैं। ऐसे करें डाउनलोड- एंड्रायड स्मार्ट मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर से यह एप नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए सर्च ऑप्शन में “आईआरसीटीसी मोबाइल एप’ लिखना होगा। इसके बाद मोबाइल की स्क्रीन पर “आईआरसीटीसी कनेक्ट’ लिखा हुआ आएगा। इस पर जाकर एप डाउनलोड कर सकते हैं।
Leave a Reply