
सलमान खान ने अपनी चैरिटी में एक काम और जोड़ा है! उन्होंने कर्जत के पास के गाँव में सभी घरो को पेंट करवाया ! साथ ही महिलाओ को सारीया भी बांटी ! सलमान कर्जत में “बजरंगी भाईजान” की शूटिंग कर रहे है ! उनकी फिल्म यूनिट के ३० लोगो ने प्रोफेशनल पैन्तेर्स के साथ मिलकर वहा के सभी घरो को रंग दिया ! साथ ही गाँव की लाइब्रेरी और वातेर्तांक को भी पेंट किया ! इस मौके को करीना कपूर खान और डायरेक्टर कबीर खान ने भी एन्जॉय किया ! सलमान को इन टीन की छत और घरो को रंगवाने का ख्याल तब आया , जब वे कर्जत स्थित एनडी स्टूडियो में थे ! उन्होंने देखा स्टूडियो के पास हत्लूनी गाँव के घर बिना रंग के है और तभी उन्हें रंगवाने का सोचा !
Leave a Reply