
इंदौर, शाजापुर। मेहनत और लगन से दौड़ स्पर्धा में सुनेरा की 17 वर्षीय राधारानी ने प्रदेश स्तर पर धाक जमाते हुए लगातार पांचवीं बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह बनाई है। सुविधाओं का अभाव देख पिता गोपीकृष्ण धाकड़ ने खेत के किनारे ही 100 मीटर का कच्चा रनिंग ट्रैक और लांग जंप कोर्ट बना दिया।
राधारानी खेत पर बने ट्रैक पर स्कूली गेम्स की नेशनल स्पर्धा का अभ्यास करने रोज आधा किमी पथरीला रास्ता तय कर जा रही है और बिना कोच के अभ्यास कर रही है। सत्र 2011-12 से राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रही राधारानी पूरे क्षेत्र में मालवा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हैं। ग्रामीण उसे सुनेरा की पीटी उषा भी कहते हैं।
23 जनवरी से झारखंड की राजधानी रांची में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता की 200 मीटर (व्यक्तिगत) औैर 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ (टीम) स्पर्धा में राधारानी अपना दम दिखाएगी। इससे पूर्व हुई प्रतियोगिताओं के लिए भी 11वीं कक्षा की छात्रा राधारानी ने गांव के ही बाल गंगाधर तिलक हासे स्कूल के खेल मैदान पर अभ्यास किया है। राधारानी के 7 साल के इस कॅरियर की उपलब्धि उसके पास रखी एक दर्जन से अधिक ट्राफियां और मेडल्स से पता चलती है।
Leave a Reply