इंदौर. जवाहर मार्ग पर शनिवार से दो पहिया वाहनों के लिए वन-साइड पार्किंग व्यवस्था लागू की जाएगी। यानी एक दिन सड़क के राइट साइड और दूसरे दिन लेफ्ट साइड पार्किंग करवाई जाएगी। वहीं पूरे बीआरटीएस की मरम्मत और सरवटे व गंगवाल बस स्टैंड पर विकास कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। यह निर्णय बुधवार दोपहर कलेक्टोरेट में हुई समीक्षा बैठक में लिया गया। बैठक में कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने कहा कि जवाहर मार्ग के लिए बनी कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार ही वहां व्यवस्था लागू की जाएगी। कलेक्टर ने कहा- पटेल ब्रिज से नंदलालपुरा चौराहे तक चार पहिया वाहनों के लिए नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है। शनिवार से रोजाना सड़क के एक ओर दो पहिया वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था शुरू की जाए। पटेल ब्रिज से नंदलालपुरा चौराहे की ओर जाते हुए राइट साइड पर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को और लेफ्ट साइड में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दो पहिया वाहनों की पार्किंग करवाई जाएगी।
Leave a Reply