इंदौर. चिमनबाग मैदान पर खेली गई 29वीं मध्यप्रदेश राज्य आट्या -पाट्या स्पर्धा में पुरुष वर्ग में इंदौर जिला और महिला वर्ग में शाजापुर जिले ने खिताब जीते। पुरुषों के फाइनल में इंदौर जिले ने इंदौर कॉर्पोरेशन को 28-18, 26-15 से तथा महिलाओं में शाजापुर ने इंदौर जिले को 24-15, 16-18, 22-14 से शिकस्त दी। पुरुष वर्ग में इंदौर की ओर से कपिल पानसे, श्रीकांत अठवाल तथा शाजापुर की ओर से नीलिमा गिरजा ने सराहनीय खेल दिखाया। पुरस्कार वितरण मध्यप्रदेश ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी ने किया। इस मौके पर जगदीश वर्मा, अभय शिरके, मयूरी वर्मा उपस्थित थे।
Leave a Reply