इंदौर। ग्लैमर और फैशन की चमचमाती दुनिया मे जाना यंगस्टर्स का पहला ख्वाब होता है। इन्दौर के नौजवानों को भी रविवार रात अपने सपनों की दुनिया में पहला कदम रखने का मौका मिला। माय सिटी इवेंट द्वारा आयोजित मिस्टर और मिस इन्दौर का चुनाव किया गया। इसके लिए हुए ऑडिशन के पहले राउंड में लगभग 80 युवाओं ने रैम्प पर अपने हुनर का जलवा दिखाया था। जिनमें से फाइनल राउंड के लिए 40 को सिलेक्ट किया गया था। जिन्होंने रविवार रात को जजेस के सामने अपना हुनर पेश किया। तीन राउंड में 21 मॉडल्स में से 6 को सिलेक्ट किया गया : युवाओं में कॉन्फिडेंस था। एटीट्यूड था और इसके साथ ही अपने को स्टाइलिश ढंग से प्रेजेंट करने का शऊर भी था। ये कुछ मॉडल्स थे जिन्होंने रैम्प वॉक कर जजेस को इम्प्रेस किया। मि.एंड मिस इंदौर फैशन शो का फाइनल राउंड रविवार रात को हुआ। आर-9 क्लब में शाम 7 बजे शुरू हुए इस शो में इंडियन, वेस्टर्न और कैजुअल ड्रेसेस में मॉडल्स ने रैम्प वॉक किया। तीन राउंड में 21 मॉडल्स में से 6 को सिलेक्ट किया गया। इसमें से विनर्स और फर्स्ट रनरअप तथा सेकंड रनरअप चुने गए। इसमें मिस इंदौर का ताज पूजा और मिस्टर इंदौर का ताज शुभम के सिर सजा। मि. एंड मिस इंदौर में बेस्ट स्माइल और बेस्ट वॉक इन दो कैटेगरी में विनर्स सिलेक्ट किए गए। शो का उद्देश्य लोकल टैलेंट को प्लेटफॉर्म देना था। इस शो में जजेस थीं मॉडल हिमानी चावला, कोमल कालरा पागारानी। सेलिब्रिटी डिज़ाइनर आसिपु शाह भी मौजूद थे। 20 मेल और 20 फीमेल को चुना गया था : आर्गेनाइजर सरबजीत सिंग ने बताया कि फाइनल राउंड के पहले जज गुल परवेज, सिद्धांत जोशी और पम्मी चावला ने पार्टिसिपेंट्स के कांफिडेंस, लुक, प्रेजेंटेशन और पर्सनालिटी को तराशा। सारे पार्टिसिपेंट्स में से 20 मेल और 20 फीमेल को चुना गया था। जिन्हें एलिसिया राउत रैम्प वाक की ट्रेनिंग दी गई और ग्लैमर इंडस्ट्री के जाने माने चेहरों ने ग्रूम किया। फाइनल राउंड में मिस इन्दौर और मिस्टर इन्दौर चुना गया। यतिन गांधी ने इस शो कोरियोग्राफ किया और फेमिना मिस इंडिया की ऑफिशियल ट्रेनर अलीशा राउत ने मॉडल्स के ग्रुमिंग सेशंस भाग लिया।
Leave a Reply