इंदौर. गवर्नमेंट लॉ कॉलेज को इस साल भी बीबीए एलएलबी की मान्यता मिलना नहीं मिल पाएगा। कॉलेज प्रबंधन का अंतिम कोशिश भी विफल रही। खास बात यह है कि इसके लिए देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी पहले ही एफिलिएशन दे चुका है। लेकिन बीसीआई(बार काउंसिल ऑफ इंडिया) से मान्यता नहीं मिली। कॉलेज प्रबंधन ने हाल ही में फिर रिमाइंडर भेजा था लेकिन मान्यता मिलना तो दूर बीसीआई ने निरीक्षण की तारीख तक नहीं दी। दरअसल शासन ने वादे के बाद भी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के खाली पदों पर नियुक्तियां नहीं की। न तो लाइब्रेरियन की नियुक्ति हो पाई है और न टीचिंग के तीन पद भरे गए। अब जब तक स्टाफ की नियुक्ति नहीं होती कॉलेज के लिए बीबीए एलएलबी तो दूर बीए एलएलबी की मान्यता को बरकरार रखना भी मुश्किल हो जाएगा। इधर, नए सत्र से ही कॉलेज में बीकॉम एलएलबी शुरू करने की तैयारी कर रहे कॉलेज को बीबीए एलएलबी की मान्यता नहीं मिलने से भी झटका लगा है। फिलहाल टीचिंग के चार, एक लाइब्रेरियन, एक खेल अधिकारी और कर्मचारियों के चार पद खाली हैं। इसके अलावा तकनीकी स्टाफ के भी दो पद खाली हैं।
Leave a Reply