
इंदौर. आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परीक्षा में देरी होने से अभ्यर्थियों ने बुधवार को पीएससी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इन अभ्यर्थियों का कहना है हम छह माह से पीएससी के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन प्रबंधन स्पष्ट नहीं बता रहा कि परीक्षा का टाइम-टेबल कब घोषित होगा।
परीक्षा नियंत्रक के समक्ष अभ्यर्थियों ने 20 मिनट तक गुस्सा जताया तो प्रबंधन ने 28 जनवरी तक का समय मांगा। इस पर अभ्यर्थियों ने कहा कि 28 तक टाइम-टेबल नहीं आया तो 29 से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की जाएगी।
722 पदों के लिए हुई थी परीक्षा
दरअसल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के 722 पदों पर भर्ती के लिए मई 2014 में परीक्षा हुई थी। इसमें छह हजार आवेदकों ने भाग लिया था। बाद में पता चला कि परचा लीक हो गया है तो परीक्षा निरस्त कर दी गई। कहा था कि जुलाई में नए सिरे से परीक्षा ली जाएगी लेकिन अब तक टाइम-टेबल ही नहीं आया। एसटीएफ की जांच में भी परचा लीक होने और बाजार में बेचे जाने की पुष्टि हुई थी।
ऑनलाइन परीक्षा को लेकर भी अभ्यर्थियों ने दिए सुझाव
– अभ्यर्थियों को क्रमबद्ध रोल नंबर के आधार पर परीक्षा में बैठाया जाए।
– दो अभ्यर्थियों के बीच कम से कम 5 फीट की दूरी हो ताकि नकल न हो सके।
– ऑनलाइन परीक्षा में होने वाली तकनीकी दिक्कतें पहले से दूर की जाएं।
Leave a Reply