जहां डॉक्टरी सीखी उसी कॉलेज को करोड़ों देगा छात्र
February 03, 2015
campus-live
इंदौर. एमवाय अस्पताल के कायाकल्प के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र और अमेरिका में पेन मैनेजमेंट एक्सपर्ट के रूप में सेवाएं दे रहे डॉ. अनिल के. शर्मा एक मिलियन डॉलर (करीब छह करोड़ 20 लाख रुपए) देंगे। सीएम शिवराज ने ट्विटर पर ट्वीट कर डॉ. शर्मा को धन्यवाद दिया। इस उम्मीद के साथ कि कॉलेज से पास आउट अन्य डॉक्टर्स भी सहयोग के लिए आगे आएंगे जो विदेशों में बसे हैं। डॉ. अनिल के पिता डॉ. केसी शर्मा एमवायएच के डीन रहे हैं। डॉ. अनिल ने अपनी इस पहल को पिता द्वारा अस्पताल के लिए दी गई सेवा का सम्मान बताया है। प्रदेश सरकार द्वारा न्यूयॉर्क में रविवार को आयोजित फ्रेंड्स ऑफ एमपी कॉनक्लेव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के बाद डॉ. अनिल ने यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने तत्काल ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अस्पताल को मिलने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा दान है। पेन मैनेजमेंट में महारथ रखने वाले डॉ. अनिल का नाम न्यूयॉर्क के बेहद सफल डॉक्टरों में शुमार है। न्यूयॉर्क में आयोजित फ्रेंड्स ऑफ एमपी कॉनक्लेव में उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हुई। भोजन के दौरान बातों-बातों में डॉ. अनिल ने बताया कि वे भी एमजीएम मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस 1982 बैच के छात्र रहे हैं। फिर पढ़ाई के लिए अमेरिका आए और तभी ये यहीं बस गए।
Leave a Reply