इंदौर. पटेल ब्रिज से नंदलालपुरा चौराहे तक ट्रैफिक सुधार के प्रयोग की सफलता को देखते हुए अब पूरे साढ़े तीन किमी लंबे जवाहर मार्ग को आदर्श मार्ग के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ शहर की अन्य प्रमुख सड़कों को भी पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा। यह सहमति मंगलवार को वर्ल्ड बिजनेस काउंसिल फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (डब्ल्यूबीसीएसडी ) की वर्कशॉप में बनी।
सपना-संगीता रोड (अग्रसेन चौराहे से टॉवर चौराहा) और बीआरटीएस को भी आदर्श मार्ग बनाने पर चर्चा हुई। इस पर अंतिम फैसला बुधवार को स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में लिया जाएगा। आदर्श मार्ग प्रोजेक्ट के रूप में इन सड़कों पर ट्रैफिक बाधाओं को हटाया जाएगा। इंडिकेटर और साइनेज लगेंगे। हर पोल पर डस्टबिन रखा जाएगा। फुटपाथ से अस्थायी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मंगलवार को दो दिनी वर्कशॉप शुरू हुई।
इसमें काउंसिल पदाधिकारियों के साथ प्रशासन, एआईसीटीएसएल, ट्रैफिक पुलिस, आईडीए, नगर निगम के अधिकारी और जवाहर मार्ग के व्यापारी शामिल हुए। वर्कशॉप में तय किया गया कि पूरे जवाहर मार्ग पर यह प्रोजेक्ट लागू किया जाएगा। सपना-संगीता रोड को भी आदर्श मार्ग बनाया जाएगा।
आज भी होंगे कई महत्वपूर्ण निर्णय
एसडीएम संदीप सोनी ने बताया वर्कशॉप में शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए सात बिंदुओं पर आधारित मॉडल को लेकर चर्चा की गई। इसमें सेफ्टी, सिक्युरिटी, इंटर मॉड्यूल कनेक्टिविटी, कंजेशन जैसे बिंदु शामिल हैं। इन पर एक्सपर्ट ने सुझाव भी दिए। स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में निर्णय लिए जाएंगे। डब्ल्यूबीसीएसडी का दल 8 जून को फिर आएगा। इस दौरान हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए आगे की योजनाओं पर चर्चा करेगा।
> जवाहर मार्ग
3.5 किलोमीटर है लंबाई
400 के लगभग हैं दुकानें
02 लाख वाहन और 05 लाख से ज्यादा यात्री रोज गुजरते हैं
Leave a Reply