तक्षशिला कैंपस में छात्रों की मुफ्त पैथोलाॅजी जांच
February 18, 2015
campus-live
इंदौर | देवीअहिल्या यूनिवर्सिटी के तक्षशिला परिसर में जुलाई से पैथोलॉजी लैब शुरू होगी। इसमें छात्र ज्यादातर जांचें मुफ्त में करवा सकेंगे। कुछ महंगी जांचों का सामान्य से आधा भुगतान ही करना होगा। प्रबंधन ने कार्यपरिषद के इस निर्णय को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रबंधन इसके लिए विशेषज्ञों की अस्थायी नियुक्त करेगा। परिसर में रेलवे रिजर्वेशन काउंटर और डाकघर का उपकेंद्र भी खोला जाएगा। प्रबंधन का कहना है कि सत्र 2015-16 तक डाकघर का उपकेंद्र शुरू कर देंगे। इसके लिए अनुमति मिल गई है। कुलसचिव आर.डी. मूसलगांवकर का कहना है कि पैथाॅलॉजी की सुविधा छात्रों के लिए फायदेमंद साबित होगी।
Leave a Reply