1. टीकाकरम के लिए प्रयुक्त सिरिज एंव सुईयों को विसंक्रमित करने का उपकरण कहलाता है।
(1) सोक्सलेट (2) होमोजिनाइजर (3) सैन्ट्रीफ्यूज (4) ओटोक्लेव
2. निम्रलिखित में से सामान्य टीकाकरण द्वारा बचाव न होने वाली बीमारी है।
(1) निमोनिया (2) काली खाँसी (3) डिपथीरिया (गलघोंटू) (4) बाल्यकाल का टी.बी. रोग
3. क्रय स्थल से लेकर बच्चे को टीका देनेके बिन्दु तक श्रृंखला टीकों का तापक्रम रखती है
(1) 0 डिग्री सेल्सियस पर (2) 0 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच (3) 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर (4) 3 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच
4. जननी षिषु सुरक्षा योजना निम्रलिखित में से एक के अन्तर्गत चलाई गई है।
(1) एनआरएचएम (2) आईसीडीएस (3) पीएमजेडीवाई (4) एसएजावाई
5. एमएमआर (माता मृत्य दर) सम्बन्धित है
(1) माता प्रजनन स्वास्थ्य एंव जीवन (2) माता कुपोषण (3) माता-षिषु स्वास्थ्य एंव जीवन (4) माता-षिषु कुपोषण
6. निम्रलिखित में से कौन आईसीडीएम के लाभान्वित में नहीं है?
(1) गर्भधारक स्त्रियाँ (2) धात्री स्त्रियाँ (3) किषोर बालाएं (4) 6 वर्ष से अधिक बच्चे
7. आईसीडीएस के अन्तर्गत, पोषक एंव स्वास्थ्य षिक्षा के लिए लाभान्वित समूह है।
(1) केवल धात्री स्त्रियाँ (2) केवल गर्भवती स्त्रियाँ (3) 15-44 वर्ष तक स्त्रियाँ (4) उपरोक्त सभी
8. आईसीडीएस पदाधिकारियों के प्रषिक्षण हेतु देष का प्रमुख संस्थ है
(1) एनआईएन हैदराबाद (2) सीएफटीआरआई मैसूर (3) एनआईपीसीसीडी दिल्ली (4) सीडीआईआई लखनऊ
9. बौनापन, निम्रलिखित में से किसी एक की कमी के कारण होता है
(1) कैल्षियम (2) जस्ता (3) आयोडीन (4) मैग्रीषियम
10. आवष्यक वसीय अम्लों की कमी के कारण होता है
(1) किरेटोमलेषिया (2) त्वचा के लक्षण तथा बालों को झड़ना (3) काली जिव्ह (4) मरास्मस
Leave a Reply