नीमच. डाक विभाग रोजगार देगा। इसके लिए योजनाएं शुरू की गई हैं। इसके तहत घर व दुकान में पोस्ट ऑफिस खोल सकेंगे। इसके लिए लाइसेंस दिए जाएंगे। जिले में यह योजना जल्द शुरू होगी।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें मामूली रकम लगाकर पोस्ट ऑफिस खोला जा सकेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन देना होगा। इसके बाद लाइसेंस जारी होगा। इसके आधार पर आउटलेट खोला जा सकेगा। आउटलेट पर रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट करने तथा टिकट बिक्री की सुविधा रहेगी।
सारा काम ऑनलाइन होगा। इसके लिए डाक विभाग एक साॅफ्टवेयर उपलब्ध कराएगा और ट्रेनिंग भी देगा। आउटलेट पर 18 से 55 वर्ष तक के लोगों का बीमा भी हो सकेगा। इसके एवज में डाक विभाग कमीशन देगा। जल्द ही माय टिकट योजना भी शुरू होगी। डाक विभाग को आवेदन करने पर इसकी फ्रेंचाइजी मिलेगी। प्रक्रिया पूरी करने के बाद टिकट छाप सकेंगे।
किसी के जन्मदिन या याद आदि विशेष अवसरों पर डाक टिकट छापे जा सकेंगे। टिकट मुंबई व नासिक से छपकर आएंगे। यह डाक टिकट की तरह ही पत्राचार के लिए मान्य होगा। इसके लिए भी विभाग कमीशन देगा।
यह है जरूरी
– 5 हजार रु. में लाइसेंस मिलेगा।
– आवेदक का कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है।
– डाक विभाग पोस्ट ऑफिस का बोर्ड व सॉफ्टवेयर देगा।
– संचालक को कम्प्यूटर, प्रिंटर व कागज की व्यवस्था करना होगी।
– आउटलेट में रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट व स्टांप बेच सकेंगे।
– डाक विभाग फ्रेंचाइजी, डाक टिकट का सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराएगा।
निर्धारित दूरी जरूरी
डाकघर का आउट लेट खोलने के लिए दुकान या घर शहरी क्षेत्र में पोस्ट आॅफिस से 1 किमी दूर होना जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए पोस्ट आॅफिस से 3 किमी की दूरी होना चाहिए।
Leave a Reply