इंदौर. दैनिक भास्कर द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ इंदौर महा-अभियान शनिवार को पहला कदम तय करेगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर मालिनी गौड़ की अगुवाई में नगर निगम बड़ी मुहिम शुरू करने जा रहा है। मुख्यमंत्री खुद कुछ वार्डों में घूमेंगे।
शुक्रवार को विजयवर्गीय ने अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। तय किया कि सफाई के लिए मंत्री, मेयर, पार्षद और अधिकारी सोमवार को समय देंगे। उन्होंने कहा परिषद का यह पहला अभियान है। इसे परिणाम तक पहुंचाना है।
विजयवर्गीय ने कहा मुख्यमंत्री चाहते हैं कि इंदौर देश के स्वच्छ शहरों में शामिल हो। इसलिए किसी भी तरह की कोताही न बरतें। संसाधन कम होने पर निगम हमें कहे। शासन पूरी मदद करेगा। पार्षद कार्यकर्ताओं और रहवासी संघों को साथ लें और उन्हें जिम्मेदारी सौंपें। शासन मोहल्ला समितियों को वित्तीय अधिकार जल्द देने पर विचार कर रहा है।
महापौर ने कहा मैं रोज 10 घंटे शहर को दूंगी। हर वार्ड में जाऊंगी। हमें इसे जन आंदोलन बनाना है। इसलिए जनता, मोहल्ला समितियों और रहवासी संघों का पूरा सहयोग लें। मैं मॉनीटरिंग के लिए तैयार हूं। जो कमियां हैं, उन्हें हम दूर करेंगे, लेकिन स्वच्छ इंदौर का वादा हमें पूरा करना है।
जिस वादे पर वोट लिया, उसे निभाने में जुटी परिषद
– प्रत्येक वार्ड में पार्षद और वहां के नोडल अधिकारी के पास अभियान की कमान होगी। इसमें दरोगा, सीएसआई और 40-50 सफाईकर्मी होंगे।
– प्रत्येक वार्ड में एक डंपर व पर्याप्त झाड़ू दी जाएगी। दो वार्ड के बीच एक जेसीबी होगी।
– मुख्यमंत्री तीन-चार वार्डों में पहुंचेंगे। विजयवर्गीय, मेयर, कलेक्टर, निगमायुक्त अपने स्तर पर मॉनीटरिंग करेंगे।
– अभियान के बाद समीक्षा होगी। मेयर पार्षद और अफसरों से फील्ड में आने वाली समस्याओं पर बात करेंगी।
– निगमायुक्त प्रतिवेदन बनाकर मेयर को सौंपेंगे। मेयर निगम स्तर पर इनका समाधान करेंगी।
– फंड या अन्य किसी नियम की बात आएगी तो राज्य शासन मदद करेगा।
Leave a Reply