इंदौर। बोर्ड परीक्षा में कुछ ही दिन शेष बचे हैं और विद्यार्थी सबकुछ छोड़ इम्तिहान की तैयारी में जुट गए हैं। छात्रावासों में, ट्यूशन पर, मित्रों के घरों पर ग्रुप में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के जहन में सबसे ज्यादा प्लानिंग गणित और अंग्रेजी में अच्छे नंबर लाने की चल रही है। वे सोच रहे हैं कैसे तैयारी की जाए कि इन दोनों विषय में अच्छे अंक आएं। विषय विशेषज्ञों के अनुसार विद्यार्थी थोड़ी प्लानिंग से तैयारी करने पर अच्छे अंक लाए जा सकते हैं। भास्कर डॉट कॉम ने इन विशेषज्ञों से चर्चा कर विद्यार्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव एकत्र किए, जो इस रिपोर्ट में दिए जा रहे हैं। > पिछले वर्षों में पूछे गए कम से कम पांच वर्षों के प्रश्न पत्रों को अवश्य हल करें। इससे प्रश्न पत्र को हल करने में लगने वाले समय के पूर्वानुमान के साथ साथ उचित ढंग से लिखने का भी अभ्यास होगा। सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को एक साथ ही हल करने का प्रयास करें। प्रश्नों में आवश्यकतानुसार आरेख बनाएं। परीक्षार्थी केवल उत्तीर्ण होने के लक्ष्य को लेकर चलें, यह सफलता सुनिश्चित मानकर अधिक अंक प्राप्त करने की चेष्टा करें। अपने विषय शिक्षक का सहयोग लेकर परीक्षा के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्नों को निकाल उनका अभ्यास कर लें। स्वयं परीक्षा के पैटर्न को समझें और महत्वपूर्ण प्रश्नों को जानें। प्रश्न पूरा लिखने के बाद उसे एक बार पुन: पढ़ लें ताकि गलती को सुधारा जा सके।
Leave a Reply