भोपाल. रातीबड़ स्थित आरपीएम नेशनल कार्ट रेसिंग सर्किट पर गुरुवार को एलीट रेसिंग-2015 का आगाज हुआ। जनून, रफ्तार और जोश के इस खेल के पहले दिन टेक्निकल इंस्पेक्शन और सेल्स प्रेजेंटेशन कंडक्ट किया गया। कॉम्पिटीशन में देश भर के 42 शहरों से 79 इंजीनियरिंग कॉलेजों की टीमों ने हिस्सा लिया है। कॉम्पिटीशन में आज डायनेमिक इवेंट और शनिवार को सेमीफाइनल व फाइनल रेस आयोजन किया जाएगा। आर्गेनाइजर खुशाल सिंह ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के पहले दिन सुबह आठ बजे से टेक्निकल और सेफ्टी इंस्पेक्शन किए गए। पहले राउंड में फायर एक्सटिंग्विशर, इंजन इंस्पेक्शन, हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक, बंपर्स फाइबर और आईएसआई प्रूव ड्राइवर्स शूज आदि की चैकिंग हुई। इसके बाद दूसरे राउंड में टीम मेंबर्स ने कार्ट की खासियत बताते हुए सेल्स प्रेजेंटेशन दिया। उत्तराखंड की गर्ल्स की स्पार्टा टीम ने बनाई बैलेंस कार्ट- कॉम्पिटीशन में उत्तराखंड से आई गर्ल्स की टीम ने यूनिक बंपर के साथ लो-वेटेड बैलेंस कार्ट बनाई है। इस टीम की कप्तान कृतिका चौधरी है।
Leave a Reply